कोलकाता : शीर्ष छह में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम रविवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अब तक अजेय रीयल कश्मीर एफसी की कड़ी चुनौती का का सामना करेगी।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने लगातार दो मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में सूरज रावत के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत चेन्नई सिटी को हराया।

मोहम्मडन की टीम नौ मैचों में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर है। आइजोल एफसी की टीम और मोहम्मडन के बीच अंकों का अधिक अंतर है इसलिए शीर्ष छह में जगह सुनिश्चित करने के लिए उसे वह काम करना होगा जो इस सत्र में अब तक कोई नहीं कर पाया है और यह है रीयल कश्मीर को हराना।

मौजूदा पहले चरण के बाद शीर्ष छह में रहने वाली टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच और खेलने को मिलेगा। दोनों चरणों के अंकों को जोड़कर चैंपियन टीम का फैसला होगा।

दूसरी तरफ रीयल कश्मीर की टीम आइजोल एफसी के खिलाफ अपने पिछले मैच में 3-1 की जीत के साथ शीर्ष छह में जगह पक्की कर चुकी है। टीम 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। चर्चिल ब्रदर्स की टीम शीर्ष पर है जिसके 19 अंक हैं।

शीर्ष छह में जगह सुनिश्चित होने के बावजूद रीयल कश्मीर की टीम मोहम्मडन के खिलाफ अधिक से अधिक अंक जुटाना चाहेगी क्योंकि दोनों चरणों के अंक जोड़कर चैंपियन टीम का फैसला होगा।