पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का केवल एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,492 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में यह एक मामला सामने आया। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 128 है। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 13 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 7,351 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अभी तक प्रशासन ने कुल 4,16,815 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.80 प्रतिशत है। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 2,12,003 लोगों को कोविड-18 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,61,602 लोगों को पहली और 50,401 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।