हुगली, 22 अप्रैल(हि. स.)। हुगली जिले के चांपदानी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार शाम रामनवमी की सशस्त्र शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान, जाति, दल, पंथ मंजहब से ऊपर उठकर सभी ने जय श्री राम का नारा लगाया। शोभायात्रा के दौरान चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, विधायक अरिंदम गुइन पार्षदों के साथ शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों का अभिवादन करने को मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद तृणमूल नेताओं को पूरी श्रद्धा के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए देखा गया। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम की पूजा करने श्रीरामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कबीर शंकर बोस भी पहुंचे। रैली में शामिल रामभक्तों के उत्साह से उल्लासित कबीर ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा, ''''यहां बस जय श्री राम की ध्वनि ही सुनाई पड़ रही है। पूरा भारत राममय हो गया है। सभी लोग यही कह रहे हैं की जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।''''

शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था। रविवार शाम शुरू हुई शोभायात्रा देर रात तक चलती रही। शोभायात्रा के पथ में कई सामाजिक संस्थाओं ने राम भक्तों की सेवा करने के लिए अपने-अपने स्टाल लगाए थे। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय