तिरुवनंतपुरम : केरल में शनिवार को कोविड-19 के 18,531 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,54,064 हो गई। वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 12 फीसदी के नीचे रही।

केरल में कई सप्ताह तक संक्रमण दर 11 फीसदी से नीचे रहने के बाद 19 जुलाई को इसके पार हो गई और लगातार बढ़ने के साथ यह 23 जुलाई को 13.63 फीसदी तक पहुंच गई थी। राज्य में 98 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,969 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15,507 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 30,99,469 हो गई। राज्य में फिलहाल 1,38,124 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इस अवधि में सबसे ज्यादा 2,816 मामले मलप्पुरम जिले से सामने आए हैं। नए संक्रमितों में से 74 स्वास्थ्यकर्मी हैं।