तिरुवनंतपुरम : केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 19,682 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,79,310 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 152 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 24,191 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,510 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43,94,476 हो गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,046 है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,21,945 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में सर्वाधिक 3,033 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 2,564, कोझिकोड में 1,735, तिरुवनंतपुरम में 1,734, कोल्लम में 1,593, कोट्टायम में 1,545, मलाप्पुरम में 1,401, पलक्कड़ में 1,378, अलाप्पुझा में 1,254 और कन्नूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 924 नए मामले सामने आए।

राज्य में कुल 4,75,103 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 22,821 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।