तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ पिछले महीने विमान में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के सिलसिले में कांग्रेस नेता के. एस. सबरीनाधन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, राज्य की सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार को उस समय झटका लगा, जब बाद में अदालत ने सबरीनाधन को जमानत दे दी।

अदालत ने जमानत देते हुए सबरीनाधन को निर्देश दिया कि वह पूछताछ के लिए अगले तीन दिन तक जांच अधिकारी के समक्ष पूछताछ के लिये उपस्थित होंगे और जरूरत पड़ने पर अपना मोबाइल फोन जांच अधिकारी के समक्ष पेश करेंगे। अदालत ने कांग्रेस नेता को जमानत के लिए 50 हजार रुपये का मुचलका भी भरने का निर्देश दिया।

अदालत से जमानत लेकर बाहर आते वक्त सबरीनाधन के साथ कांग्रेस विधायक पी.सी. विष्णुनाथ और शफी परमबिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री विजयन को ‘‘ कायर’’ बताकर आड़े हाथ लिया और कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के प्रदर्शन से डरते हैं और उनके शासन में राज्य ‘‘बनाना रिपब्लिक’’ (राजनीतिक रूप से अस्थिर राज्य) बन गया है।

केरल राज्य युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सबरीनाधन ने विमान के भीतर मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की कथित साजिश में संलिप्त होने से भी इंकार किया।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री के खिलाफ सोना तस्करी के मामले में विरोध प्रदर्शनों को तेज करेगी।

कांग्रेस नेता और केरल विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी.सतीशन ने कहा कि अदालत का फैसला मुख्यमंत्री के लिए झटका है। उन्होंने कहा कि विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सोना तस्करी के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शनों को तेज करेगा।

इससे पहले दिन में सतीशन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, ‘‘सबरीनाधन की गिरफ्तारी सरकार द्वारा उच्च स्तर पर रची गई साजिश के बाद की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सबरीनाधन की गिरफ्तारी की जानकारी न्यायालय में उस वक्त दी गई जब उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई हो रही थी ।

हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि उसने पूर्व विधायक सबरीनाधन को यहां वलियाथुरा थाने में पूछताछ के लिए तलब किया था और उन्हें सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिवंगत नेता जी. कार्तिकेयन के बेटे सबरीनाधन ने चिकित्सा जांच के लिए ले जाते समय मीडिया से की गई बातचीत में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा किए गए दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने अपराह्न साढ़े बारह बजे उनकी गिरफ्तारी दिखाई।