कोच्चि(केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को आदि शंकर जन्म भूमि क्षेत्रम की यात्रा की, जो केरल के एर्णाकुलम जिला स्थित कलाडी गांव में दार्शनिक आदि शंकराचार्य का जन्म स्थान है।

मोदी ने कलाडी के लिए रवाना होने से पहले भारत के दार्शनिक संत के योगदान को याद किया और कहा कि आदि शंकर की धरोहर को श्री नारायण गुरु, चट्टम्पी स्वामीकल और अय्यंकाली जैसे कई संत तथा समाज सुधारक केरल से बाहर ले गये।

आदि शंकर ‘अद्वैत’ दर्शन के प्रवर्तक थे।

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदि शंकर के जन्म स्थान की यात्रा की। यह स्थान पेरियार नदी के तट पर स्थित है।