कोच्चि : केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि नए संसद भवन के निर्माण का कार्य बेहद तेज गति से हो रहा है। नए संसद भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने में एक महीने से भी कम समय बचा है।

ज्ञात हो कि सरकार कहती रही है कि परियोजना नवंबर तक पूरी हो जाएगी और संसद का आगामी शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा।

चार अगस्त को आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लोकसभा में बताया था कि नए संसद भवन के निर्माण की भौतिक प्रगति 70 प्रतिशत पहुंच गई है और नवंबर का महीना परियोजना को पूरा करने की समय सीमा है।

‘‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन और प्रदर्शनी– 2022’’ का उद्घाटन करने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में पुरी ने कहा कि 4,000 से अधिक लोग चौबीसों घंटे इस परियोजना पर काम कर रहे हैं।

पीटीआई-भाषा द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या नए संसद भवन का निर्माण निर्धारित समयसीमा के भीतर कर लिया जाएगा, ‘‘मैं हर सप्ताह निर्माण स्थल का दौरा करता हूं। काम बहुत तेज गति से जारी है। करीब 4,000 लोग चौबीस घंटे काम कर रहे हैं।’’

परियोजना कब पूरी होगी, इसके बारे में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसकी तारीख की घोषणा सरकार पर निर्भर है।

उन्होंने दावा किया कि निर्माण कार्य बहुत अच्छे से आगे बढ़ रहा है।

आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में आरंभ होता है। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक नए त्रिकोणीय संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, विजय चौक से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का सुधार, प्रधानमंत्री के एक नए आवास और एक प्रधानमंत्री कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की परिकल्पना की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण कार्य टाटा प्रोजक्ट्स लिमिटेड कर रहा है।

नए भवन में देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा।