अमरावती : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 137 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,75,683 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,478 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 189 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,59,500 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 1,705 रह गई है।

इस दौरान विशाखापत्तनम में कोविड-19 के कारण एक मरीज की मौत हुई।

आंध्र प्रदेश में अब तक 3.09 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 32 हजार नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।