अमरावती : आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ ने मंगलवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के खातों में बड़े पैमाने पर विसंगतियों के लिए व्यापक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (सीएफएमसी) दोषी है, जिसका इस्तेमाल राज्य सरकार अपने भुगतान करने के लिए कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘सीएफएमएस और उसकी प्रोग्रामिंग में कई खामियां हैं।’’ यह प्रणाली पिछली तेलुगु देशम सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

वित्त मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीएफएमएस को व्यवस्थित करने में एक और साल लगेगा।

लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पय्यावुला केशव ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राज्य के वित्त विभाग का पूरी तरह ऑडिट कराने के लिए अनुरोध किया है, क्योंकि 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम का कोई हिसाब नहीं है। बुग्गना इस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। केशव ने राज्यपाल को बताया था कि 2019-21 के बीच 41,043 करोड़ रुपये का हिसाब किताब नहीं मिल रहा है।