अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शुक्रवार को वरिष्ठ सदस्य वितापु बालासुब्रमण्यम को राज्य विधान परिषद का प्रोटेम सभापति नियुक्त किया।

बालासुब्रमण्यम का विधान परिषद में तीसरा कार्यकाल है और वह प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चा के सदस्य हैं। बता दें कि विधान परिषद के अबतक सभापित रहे एमए शरीफ पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए थे और उप सभापति रेड्डी सुब्रमण्यम ने भी शुक्रवार को अपना पद छोड़़ दिया जिस वजह से नए सभापति के चुनाव तक प्रोटेम सभापति नियुक्त करने की जरूरत पड़ी।

तेलुगु देशम पार्टी के छह अन्य सदस्य और राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक उम्मारेड्डी वेंकटेश्वर (पूर्व केंद्रीय मंत्री) भी शुक्रवार को छह साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सेवानिवृत्त हुए।

आंध्र प्रदेश विधान परिषद 58 सदस्यीय है और इस समय वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के 15-15 सदस्य है। हालांकि, चार नामांकित सदस्यों के शपथ लेते ही सत्तारूढ़ पार्टी बहुमत में आ जाएगी।

प्रोटेम सभापति राज्यपाल कोटे से नामांकित हुए चार सदस्यों को सोमवार को पद की शपथ दिलाएंगे।