हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को वाईएसआर कडप्पा में वाई एस आर जगन्नाथ वृहत औद्योगिक केंद्र और वाईएसआर ईएमसी (इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संकुल) का उद्घाटन किया। इस पहल का मकसद राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

औद्योगिक संकुल सभी सुविधाओं जैसे (कब्जा लेने के लिए तैयार) शेड और प्लॉट, बिजली और सड़कों के साथ तैयार है। इस आयोजन में कई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनियों, सौर ऊर्जा फर्मों, एमएसएमई और औद्योगिक संगठनों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुविधाओं से औद्योगिक विकास, निवेश आकर्षित करने और कडप्पा में औद्योगिक बुनियादी ढांचे के माहौल में सुधार होगा और इस तरह राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान मिलेगा।

रेड्डी ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, आज हमने जो भी गतिविधियां शुरू की हैं, उनसे 1,052 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 14,803 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।’’