अमरावती : आंध्र प्रदेश में अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइनकर्मियों एवं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1,00,56,636 खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इनमें से 75,28,539 लोगों को पहली खुराक जबकि 25,28,097 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि जून के पहले पखवाड़े में केंद्र से 8,76,870 खुराक मिलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 20,74,730 अन्य खुराक अपने दम पर खरीद रही है और इसके इस महीने के दूसरे पखवाड़े में मिलने का अनुमान है।