ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16,882 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमितों में एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है।

पूर्वोत्तर राज्य में कुल 36 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 16,790 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 56 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हुई है।

राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि उत्तर प्रदेश से लौटा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान भी नये संक्रमितों में शामिल है।

उन्होंने बताया कि रविवार को 144 नमूनों की जांच सहित राज्य में कुल मिलाकर 4,17,041 नमूनों की जांच की गई है।

इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) ने दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक एक लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।