ईटानगर,: अरुणाचल प्रदेश में रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 217 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के बाद संक्रमण के कुल मामले 18,636 हो गए हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जांपा ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण मृतक संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यह 59 पर बनी हुई है क्योंकि मौत का कोई नया मामला नहीं आया है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 100 नये मामले दर्ज किए गए। इसके बाद लोअर दिबांग वैली में 18 और चांगलांग में 15 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 1,387 लोग संक्रमण की चपेट में हैं।

अधिकारी ने बताया कि कम से कम 56 और लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए और राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 17,190 हो गई है।

कोरोना वायरस मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.25 प्रतिशत है जबकि संक्रमित होने की दर 7.44 प्रतिशत है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 383 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद लोअर दिबांग वैली में 310 और वेस्ट कामेंग में 108 लोग इलाज करा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 4.57 लााख नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है। इनमें 3,463 नमूनों की शनिवार को जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि इस बीत, राज्य सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को कुछ ‘तकनीकी कारणों’ से टाल दिया है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक 2.53 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।

बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कैपिटल कॉम्प्लेक्स प्रशासन ने शनिवार से रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है।

राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से अब तक 3.92 लाख रुपये एकत्र किए हैं।