ईटानगर: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अरुणाचल प्रदेश में आयुष को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को कई पहल की घोषणा की। इसके तहत ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट में एक आयुर्वेद अस्पताल की स्थापना भी की जाएगी।

पासीघाट में पूर्वोत्तर आयुर्वेद एवं लोक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (एनईआईएएफएमआर) में आयोजित एक समारोह में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री ने कहा कि यह पहल पूर्वोत्तर में आयुष क्षेत्र को विकसित करने के लिए केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने एनईआईएएफएमआर परिसर में नए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 53.72 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। सोनोवाल ने कहा, ‘‘एनईआईएएफएमआर परिसर में 30 छात्रों के लिए एक नए आयुर्वेद कॉलेज के साथ 60 बिस्तरों वाला आयुर्वेद अस्पताल स्थापित किया जाएगा, जिसमें मौजूदा क्षमता के अलावा 86 पदों का सृजन होगा।’’ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में एक शैक्षणिक खंड, लड़के-लड़कियों के लिए एक-एक छात्रावास, खेल परिसर भी तैयार करने की योजना बनाई जा रही है।

आयुष क्षेत्र के विकास की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में आयुर्वेद कॉलेजों को मजबूत करने के अलावा, क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार (आरआरडीआर) और संग्रहालय, परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधा (एसएआईएफ), अत्याधुनिक पंचकर्म उपचार और अनुसंधान केंद्र, पैरामेडिकल टीचिंग सेंटर (पीटीसी) भी स्थापित करने की योजना है। एनईआईएएफएमआर आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त राष्ट्रीय संस्थान है।