ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 16,875 हो गए हैं।

एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी ने यह जानकारी दी। संक्रमण के नए मामले लोअर दिबांग घाटी जिले से सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो गया है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब 30 उपचाराधीन मरीज हैं, वहीं 16,789 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से 56 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में एक लाख से अधिक लोगों को संक्रमण रोधी टीका लग चुका है।