गुवाहाटी, 05 मार्च (हि.स.)। मौलाना बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने राज्य के कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों को राज्य की 11 लोकसभा की सीटों पर समर्थन देने की घोषणा की है। जबकि, धुबड़ी, नगांव तथा करीमगंज सीट पर एआईयूडीएफ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।

पार्टी के वरिष्ठ विधायक अमीनुल इस्लाम ने आज मीडिया को बताया कि पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने तथा 11 सीटों पर विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार धुबड़ी सीट पर जहां पार्टी के वर्तमान सांसद तथा प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल चुनाव लड़ेंगे। वहीं, नगांव सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा धिंग के विधायक अमीनुल इस्लाम एवं करीमगंज सीट पर डॉ. केएम बहारूल इस्लाम चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि एआईयूडीएफ तथा कांग्रेस पार्टी शुरू से ही एक दूसरे के विरुद्ध तीखी बयान बाजी करती रही है। लेकिन, यह बयानबाजी सिर्फ लोगों को दिखाने तक ही सिमटी दिख रही है। आखिरकार एआईयूडीएफ द्वारा कांग्रेस तथा इसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा कर ही दी गई है।

माना जा रह है कि नगांव सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युत बरदलै को एआईयूडीएफ उम्मीदवार अमीनुल इस्लाम के कड़े मुकाबला कि सामना करना पड़ सकता है। बीते चुनाव में गौरव गोगोई के पक्ष में कलियाबर से एआईयूडीएफ द्वारा अपना उम्मीदवार नहीं उतर गया था, जिस कारण गौरव गोगोई की जीत आसान हुई थी। देखना यह है कि चुनाव आते-आते राज्य की राजनीति क्या रुख लेती है।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद