जब तक मैं जिंदा हूं मुसलमान बच्चों को लेकर व्यापार नहीं होने दूंगा: मुख्यमंत्री

Not allow business involving Muslim children: CM


गुवाहाटी, 26 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि जब तक वे जिंदा हैं तब तक मुसलमान बच्चों को लेकर व्यापार नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि 2026 से पहले वे असम में मुसलमान बच्चों को लेकर चल रहे दुकान को बंद करके रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5, 6, 7 साल की बच्चियों की शादी कर उसका जीवन बर्बाद करने वाले इस कारोबार को बंद करके ही रहेंगे।



मुख्यमंत्री आज असम विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान असम विधानसभा में विपक्ष के शोर-शराबे के बीच अपना वक्तव्य रख रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस और एआईयूडीएफ पर आरोप लगाया कि यह पार्टियां मुसलमान बच्चों की शादी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे समाज के इन दुश्मनों को ऐसा करने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि 2026 तक वे राजनीतिक रूप से इस व्यापार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

उन्होंने दोहराया कि जब तक वे जिंदा हैं 5-6 साल की मुस्लिम बच्चियों की शादी नहीं होने देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद