गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनके मासिक बिजली बिल का भुगतान करने में मदद करने के लिए 250 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम ‘अरुणोदोई’ योजना के लाभार्थियों को अक्टूबर से निश्चित अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत वर्तमान में लगभग 20 लाख परिवार शामिल हैं।

योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों को एक हजार रुपये की मासिक मौद्रिक सहायता प्रदान करती है।

शर्मा ने कहा, 'अक्टूबर से अरुणोदोई लाभार्थियों को 1,250 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। अतिरिक्त 250 रुपये उनके बिजली बिल का भुगतान करने के लिए प्रदान किए जाएंगे।' उन्होंने कहा कि सरकार सीधे बिजली निगम को राशि का भुगतान कर सकती थी, लेकिन वह 'लोगों को स्वयं भुगतान करने की जिम्मेदारी देना चाहती है'।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना की लाभार्थी सूची अगले दो महीनों में अद्यतन (अपडेट) की जाएगी। उन्होंने कहा, 'हम अक्टूबर से अद्यतन सूची के अनुसार लाभार्थियों को इसमें शामिल करेंगे और उन्हें संशोधित राशि प्रदान की जाएगी।'

उन्होंने बताया कि छह लाख और पात्र परिवारों को संशोधित सूची में शामिल करने का लक्ष्य है। उन्होंने सूची में शामिल योजना के मानदंडों के तहत अपात्र परिवारों से इस योजना से अपना नाम स्वयं वापस लेकर अन्य पात्र परिवारों को स्थान देने की अपील की है।