असम के दिसपुर से बंगाल पुलिस ने केएलओ सदस्य को किया गिरफ्तार

Bengal Police arrested KLO member


कूचबिहार, 06 मार्च (हि.स.)। कूचबिहार के बक्शीरहाट थाने की पुलिस ने असम के दिसपुर से कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार केएल सदस्य का नाम मनोजीत बर्मन उर्फ एम कोच है और वह बक्शीरहाट थाना अंतर्गत टाकवामारी इलाके का निवासी है।




सूत्रों के मुताबिक, चार नवंबर 2023 को पुलिस को बक्शीरहाट थाने के टाकवामारी इलाके में एक खाली जगह पर दो जिन्दा बम मिले थे, जिन्हें पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया था। फिर केएलओ संयोजक डीएल कोच द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र 5 नवंबर, 2023 को एक पोर्टल पर मिला। इसमें लिखा था कि उसने बम रखा था और उत्तर बंगाल में बम विस्फोट किया जाएगा। इसके बाद कूचबिहार, अलीपुरदुआर, असम के कई कारोबारियों को पत्र भेजकर रुपये की मांग की गई थी। बाद में पुलिस ने इस घटना में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के तुरंत बाद पुलिस को मनोजीत बर्मन पर शक हुआ क्योंकि जहां से दो बम मिले थे, वहां से मनोजीत का घर 150 मीटर की दूरी पर था।



जांच में पुलिस को पता चला कि मनोजीत जनवरी 2023 में केएलओ प्रशिक्षण लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश गया था। वह वहां ढाई महीने तक रहा। हालांकि, इस घटना के बाद से वह फरार था। बीते मंगलवार को जैसे वह असम के दिसपुर पहुंचा बंगाल पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे तूफानगंज सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा/वीरेन्द्र