गुवाहाटी : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) द्वारा दर्ज मामले में सहायता की पेशकश की है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि एपीसीसी ने शीर्ष अदालत के समक्ष अपने मामले को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के एक बड़े लॉ प्रतिष्ठान से भी बातचीत शुरू कर दी है।

एपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता मंजीत महंत ने यहां कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने उच्चतम न्यायालय में सीएए के खिलाफ हमारे मामले में हरसंभव मदद की पेशकश की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो वह शीर्ष अदालत में दलीलों के स्तर पर भी सहायता करेंगे।’’

एपीसीसी ने 2019 में सीएए के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।