पीएमवाई कॉलोनी का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

CM inaugurates PMY Colony in Naharkatiya

-सुविधाओं से लैस करके बसाई गई 113 घरों वाली यह कॉलोनी




डिब्रूगढ़ (असम), 06 मार्च (हि.स.)। जिले के नाहरकटिया विधानसभा क्षेत्र के नामसांग चाय बागान इलाके में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज पीएमवाई कॉलोनी का उद्घाटन किया। इस कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए 113 घर बनाए गए हैं।

कॉलोनी के अंदर एक आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, पक्की सड़क आदि सुविधा से परिपूर्ण इस कॉलोनी को हाई स्कूल के नजदीक ही बसाया गया है।

मुख्यमंत्री ने इसके उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कॉलोनी शब्द के तहत जो भी सुविधाएं वांछित हैं, वे सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि असम में अपने तरह का यह पहला निर्माण है।

उल्लेखनीय है कि असम विकास यात्रा के तहत इसका निर्माण किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास नहरकटिया के विधायक तरंग गोगोई समेत कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं नागरिक प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद