आसनसोल (पश्चिम बंगाल), : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गिरफ्तार नेता अनुब्रत मंडल से पूछताछ के लिए मंगलवार को आसनसोल जेल पहुंच सकती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार रात कोलकाता से आसनसोल पहुंची।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमारे अधिकारी उस जेल का दौरा करेंगे, जहां मंडल बंद हैं। हमें उनसे नयी जानकारी मिलने की उम्मीद है।”

सीबीआई ने कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप में टीएमसी की बीरभूम इकाई के जिलाध्यक्ष मंडल को गिरफ्तार किया है।

मंडल की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने बीरभूम जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की और विभिन्न दस्तावेज जब्त किए।