भुवनेश्वर : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,208 नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 9,84,731 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से और 66 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,302 हो गयी है।

आज आए नये मामलों में से 702 मामले पृथकवास केन्द्रों से हैं जबकि 506 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों के हैं।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 399 नये मामले आए हैं, वहीं कटक से 173 मामले आए हैं। बौध से आज लगातार दूसरे दिन कोई नया मामला नहीं आया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य के 16 जिलों में संक्रमण से और 66 लोगों के मरने की सूचना है।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 19 लोगों की मौत महामारी से हुई है। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले में आता है। वहीं, कटक में 11, गंजाम में 10, बालेश्वर में छह, अंगुल में चार और क्योंझर में तीन लोगों की मौत हुई है।