भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के 251 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,117 हो गयी। वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,880 हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान 103 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि संबलपुर में सबसे अधिक 35 मामले आए हैं, इसके बाद सुंदरगढ़ में 34 मामले और अंगलु में 31 मामले आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 2,451 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,25,733 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।