भुवनेश्वर: बीएसएफ के जवानों ने ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान तीन आईईडी समेत विस्फोटक सामग्रियां बरामद कीं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नौवीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को मलकानगिरि जिले में गोपीनाथगुडा-कदलिबंधा गांव के पास करीब एक किलोग्राम वजन के आईईडी, जिलेटिन की सात छड़ें और 12 से अधिक बैट्ररी समेत कुछ अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद कीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि ये आईईडी माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से तैयार किए थे। इन आईईडी को नष्ट कर दिया गया है।