भुवनेश्वर, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह ओडिशा में पारादीप-हरीदासपुर रेल लाइन परियोजना के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति सुनिश्चित करे क्योंकि पूर्वी क्षेत्र के विकास में यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में प्रधान ने उनसे इस मार्ग पर यात्री रेल सेवा शुरू करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

परियोजना का अंतिम चरण पूरा होने को रेखांकित करते हुए पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री ने कहा कि 82 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और जाजपुर जिलों से होकर गुजरती है। इसकी मंजूरी 1996 में मिली थी।