बिहार के सभी 40 सीटों पर होगी एनडीए का कब्जा- श्रवण कुमार

40parliyamenngsigmentofbiharvictrynda


नवादा, 12 मार्च(हि .स.)। बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। वे मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नवादा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां सीट बंटवारे के माथा - पच्ची में फंसी हुई है। एक ओर जहां एनडीए के तमाम घटक दल सीट शेयरिंग को लेकर नाराज चल रहे हैं। वहीं भाजपा गठबंधन में सब कुछ ठीक होने के दावें कर रही है। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास के मंत्री श्रवण कुमार नवादा पहुंचे। जहां जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने फूलमाला से स्वागत किया है। वहीं मंत्री ने नवादा के सभागार में ग्रामीण विकास सहित अन्य विभाग के साथ बैठक किया।



बैठक के दौरान सरकार की चलाई गई योजना पर अधिकारियों से फीडबैक ली है। वहीं बैठक में नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, डीसीसी दीपक कुमार मिश्रा और एनडीए व एसडीओ भी उपस्थित है। मंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। चिराग पासवान को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा कभी खुशी तो कभी गम होता रहता है। उन्होंने कहा कि समय आते ही सब कुछ ठीक ठाक हो जाएगा और सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे, 40 में 40 सीट जीतेंगे।

वहीं जब पत्रकारों ने सवाल किया गया कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से हर समय बगावत करते हैं तो इस सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा समय आते ही सब को ठीक हो जाएगा। एक साथ बैठकर सब कुछ का निदान किया जाएगा। और आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे और एनडीए इस बार 40 की 40 सीट जीतेगी। नवादा में डीएम के साथ मंत्री ने बैठक किया है।

जनता दल यूनाइटेड के तमाम नेताओं के द्वारा पूर्व विधायक कौशल यादव पूर्व एमएलसी सलमान रागीव की देखरेख में मंत्री का नवादा में स्वागत किया गया। जिसके बाद मंत्री ने नवादा के डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभाग के साथ बैठक किया जहां बैठक में सरकार के द्वारा चलाए गए योजना के बारे में नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जदयू उपाध्यक्ष विनय यादव, जीवन लाल चंद्रवंशी, अवधेश महतो आदि लोगों भी मौजूद थे मंत्री ने एनडीए कार्यकर्त्ताओं से गांव- गांव जाकर सरकार के उपलब्धियां की जानकारी जनता में पहुंचने का भी आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन