सिरसा, 2 नवम्बर (हि.स.)। नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस केमहासचिव वेद भाट ने शहर के अनेक युवाओं के साथ मिलकर नगरपरिषद में अर्धनग्न धरना प्रदर्शन किया। नगर परिषद में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। मीडिया से बातचीत में वेद भाट ने आरोप लगाया कि सिरसा शहर में विकास कार्यों की आड़ में करोड़ रुपए का गबन हुआ है और इस संबंध में नगर परिषद से एक महीने पहले आरटीआई भी लगाई गई थी लेकिन अभी तक उसका कोई भी जवाब नहीं दिया गया।

आरोप हैं कि नगरपरिषद में जमकर धांधली हो रही है और उन ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है जो शहर में सही ढंग से विकास कार्य नहीं करते। युवा नेता ने कहा कि सरकार व प्रशासन को चाहिए कि ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की जांच करवाई लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जबकि इसपूरे मामले को लेकर आरटीआई मांगी गई तो उसका भी अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि अगर अब भी प्रशासन द्वारा उन्हें आरटीआई का जवाब नहीं दिया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन



किया जाएगा और फिलहाल उनका अर्धनग्न प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें उनके सवालों के जवाब नहीं मिल जाते। उन्होंने कहा सिरसा शहर में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर मंजूर हुआ था तो ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए कि 10 करोड रुपए किन-किन गलियों में खर्च हो रहे हैं या हुए हैं और इसके अलावा सिरसा शहर में अवैध कॉलोनी का भंडार है तो ऐसे में इसकी भी जांच होनी चाहिए कि आखिरकार सरकार का पैसा कहीं अवैध कॉलोनी में तो नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि जिन गलियों में अब तक विकास करें हुए हैं सब की बारीकी से जांच होनी चाहिए ताकि गबन कारियों पर शिकंजा का कसा जा सके।