जन विश्वास रैली को सफल बनाने को लेकर नुक्कड़ सभा कर जनसंपर्क अभियान चलाया

To make the Jan Vishwas Rally successful, a public


सहरसा,27 फरवरी (हि.स.)।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव द्वारा पूरे राज्य मे जन विश्वास यात्रा निकाली गई है।उसी क्रम में 29 फरवरी को 10:00 बजे दिन में सहरसा आगमन होना निश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश महासचिव सुमन सिंह ने सहरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में दौरा कर तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने हेतु नुक्कड़ सभा कर जनसंपर्क अभियान चलाया और 29 फरवरी को रोड शो में आने तथा 3 मार्च को पटना में हो रही जन विश्वास महारैली मे आने का निमंत्रण दिया।

सिंह ने कहा कि 17 साल बनाम 17 महीने में रोजगार देकर तेजस्वी यादव ने जो लकीर खींची है। इस काम से बिहार के सर्व समाज सभी जाति के युवा तेजस्वी यादव को 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भबीसाह चौक से पहले सिमराहा के पास लालू यादव चौक का उद्घाटन तेजस्वी करेंगे।जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में सहरसा युवा अध्यक्ष भरत यादव, प्रधान महासचिव पवन तांती, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद अरशद,जिला महासचिव युवा राजीव गुप्ता, विक्रम यादव,रोहित गाड़ा,रवि पाराशर, नगर अध्यक्ष कौशल यादव,मोहम्मद यूसुफ,मोहम्मद जमशेद सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष सतीश साह, प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव सहित अन्य ने कार्यक्रम में भाग लिया।



हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा