नवादा,4 नवम्बर(हि. स.)। नवादा में शनिवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को रौंद डाला ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाटी गांव के पास की है।

मृतक छात्र की पहचान सुबेलाल चौहान के 10 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को अंकित ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान झुनाटी गांव के पास तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला, जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। समाचार ।लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की ।हालांकि लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू चोरी कर रहे ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।