गूगल का डूडल, फिर वोटर फिंगर के जरिए लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

Google encouraged voters to vote through Voter Finger
Doodle


नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। देश में आज आम चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए ग्यारह राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज फिर मतदाताओं को वोटर फिंगर डूडल के जरिए वोटिंग के लिए फिर प्रेरित किया है। गूगल के इस डूडल में वोट देने के बाद हाथ की तर्जनी उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया है।

गूगल ने मतदाताओं को एक बार फिर वोटर फिंगर वाला डूडल समर्पित किया है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के समय पर भी गूगल ने भारत में हो रहे मतदान को दिखाते हुए वोटिंग साइन के साथ डूडल बनाया था।



हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद