नयी दिल्ली:  इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 2019-20 के लिए भारत से सेवाओं के निर्यात की योजना (एसईआईएस) के लाभ की जल्द से जल्द घोषणा करने का आग्रह किया है।

आईएटीओ ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि हमारे सभी सदस्य काफी दबाव में हैं और अब उनके लिए टिके रहना मुश्किल हो रहा है। पिछले सात माह से वे बिना किसी कमाई के बाजार में बने हुए हैं।

आईएटीओ के अध्यक्ष प्रणब सरकार ने कहा, ‘‘सरकार ने 2019-20 के लिए एसईआईएस की घोषणा नहीं की है। यह काफी मुश्किल समय है। हमारे सदस्यों ने इस उम्मीद में कि टूर ऑपरेटरों को एसईआईएस दिया जाएगा, पड़ोसी देशों के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए विणपन और प्रचार पर काफी पैसा खर्च किया है।’’

उन्होंने कहा कि एसईआईएस लाभ की घोषणा के बिना टूर ऑपरेटर पड़ोसी देशों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे और अधिक संख्या में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित नहीं कर पाएंगे।