नयी दिल्ली:बिजली मंत्रालय के एक तीन सदस्यीय दल ने विभिन्न रेलवे साइडिंग और खानों पर कोयले की उपलब्धता का जायजा लेने के लिए कोल इंडिया की इकाई एमसीएल का दौरा किया। साथ ही यह दल ताप बिजलीघरों तक शुष्क ईंधन की अधिकतम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लॉजिस्टिक्स से संबंधित योजना बना रहा है।

बिजली मंत्रालय का यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि पिछले दिनों कोयला संकट की वजह से देश में बिजली का संकट पैदा हो गया था। मंत्रालय चाहता है कि इस तरह की स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं होने पाए।

महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) ने बयान में कहा कि बिजली मंत्रालय की पूर्वी क्षेत्र ऊर्जा समिति (ईआरपीसी) के सदस्य सचिव एन एस मंडल की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने शनिवार को आईबी वैली और तालचर कोयला क्षेत्रों का दौरा पूरा किया।

मंत्रालय के दल ने एमसीएल में कोयले की उपलब्धता और गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। साथ ही दल ने कोयले निकालने से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली।