चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा हाल ही में रद्द की गई ‘गार्जियंस ऑफ गवर्नेंस’ (जीओजी) योजना को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को संगरूर जिले में पूर्व सैनिकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी और मां के समक्ष प्रदर्शन किया।

अमरिंदर सिंह नीत सरकार ने 2017 में सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वन सुनिश्चित करने के मकसद से पूर्व सैनिकों को शामिल करने के उद्देश्य से जीओजी को शुरू किया था।

मान की पत्नी और मां आप विधायक नरिंदर कौर भारज के कार्यालय का उद्घाटन करने गई थीं। तभी पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम स्थल के निकट रेलवे चौक पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे पकड़े थे और वे मान सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। सैनिकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी और मां को लेकर जा रहे वाहन का घेराव करने का भी प्रयास किया।

हालांकि, भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया।