चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हल्का बुखार आने के बाद यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों के एक दल की निगरानी में हैं।

पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल (94) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘‘ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल को पीजीआईएमईआर) में एडवांस्ड कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताया जा रही है और वह यहां पीजीआईएमईआर में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं।’’

बादल को इससे पहले जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी।

फरवरी में उन्हें मोहाली मे कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था।