चेन्नई : तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 602 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,41,013 हो गयी, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,691 पर पहुंच गयी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 691 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,97,244 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,078 हो गयी है।

संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 132 और कोयम्बटूर में 95 मामले सामने आए।

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1,00,342 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,64,16,650 नमूनों की जांच की गई है।

वहीं, तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इन कॉलेजों में 1,450 छात्रों का प्रवेश 'जल्द' शुरू होगा।