चेन्नई: द्रमुक के निष्कासित नेता एम के अलागिरि ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने को तैयार अपने छोटे भाई एम के स्टालिन को बृहस्पतिवार को बधाई दी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अलागिरि ने स्टालिन से बात कर उन्हें द्रमुक को जीत दिलाने तथा मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।

सूत्रों के अनुसार अलागिरि के बेटे दुरई दयानिधि और बेटी कायलविजी शुक्रवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हो सकते हैं।

साल 2014 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अलागिरि को द्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था।

इस साल की शुरुआत में अलागिरि ने दावा किया था कि स्टालिन कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।