चेन्नई : तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) ने सर्वसम्मति से सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व संभालने का आग्रह किया ताकि 2024 लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत सुनिश्चित हो सके।

पार्टी की राज्य इकाई की आम परिषद की यहां हुई बैठक में टीएनसीसी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें राहुल गांधी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

टीएनसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘टीएनसीसी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी द्वारा पेश एक प्रस्ताव में एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया और इस प्रस्ताव को टीएनसीसी की आम परिषद में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।’’

प्रस्ताव में लोगों के कल्याण के मद्देनजर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आयोजित करने के लिए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना भी की गई।

इसमें कहा गया, राष्ट्रीय राजनीति में सांप्रदायिक राजनीति का ‘‘असामान्य परिदृश्य’’ देखा जा रहा है, जिसके कारण सौहार्द के वातावरण और विकास में बाधा उत्पन्न हुई है।

अगले लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि राहुल गांधी पार्टी की बागडोर संभालें।

इससे पहले गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी से नेतृत्व करने का आग्रह करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं।

राहुल गांधी ने सात सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी, जिसके तहत वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं।