चेन्नई : तमिलनाडु में कोविड-19 के 610 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,44,037 हो गई। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,735 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 679 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,00,673 हो गई। राज्य में अब 6,629 मरीज उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,00,284 नमूनों की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच संख्या बढ़कर 5.69 करोड़ हो गई। सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के 34 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 12 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 22 का इलाज चल रहा है। संक्रमित पाए जाने वालों में आठ लोग संयुक्त अरब अमीरात, केन्या और घाना से लौटे हैं।