चेन्नई: उद्योग संघ मद्रास चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) तमिलनाडु में औद्योगिक विकास, फिनटेक, निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने पर ध्यान देगा। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि उद्योग संघ के इस कदम से राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के जीएसडीपी को 1,000 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।

एमसीसीआई के अध्यक्ष टी आर केसवन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नान मुधलवन योजना’ इस दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि उद्योग संघ नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ मिलकर 'तमिलनाडु में कारोबार' शीर्षक से नियामक अनुपालन पर पुस्तक लाएगा।

केसवन ने कहा कि तमिलनाडु की जीएसडीपी 2021-22 में 14.6 प्रतिशत बढ़ा और इसके 2022-23 में 14 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।