चेन्नई : तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में मानसूनी बारिश का कहर अब भी जारी है और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को यहां जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए बड़े पंपों से पानी निकाले जाने की निगरानी की। राज्य में सामान्य से करीब 75 फीसद अधिक वर्षा हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि तिरूनेलवेली जैसे तमिलनाडु के उत्तरी एवं दक्षिणी हिस्सों में भारी वर्षा होने एवं 29 नवंबर की सुबह तक तट से सटे क्षेत्रों में वर्षा होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर 11,329 लोगों को 123 आश्रय स्थलों पर ठहराया गया है।

ये आश्रय स्थल तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, पुडाकोट्टई, तूतीकोरिन, अरियालूर, पेरंबलूर, डिंडिगुल, रानीपेट्टई, तिरूपत्तूर, तिरुवनमलाई और वेल्लोर जिलों में हैं।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इकाइयां चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में तैनात की गयी हैं। चेन्नई में 653 लोग छह आश्रय स्थलों में ठहराये गये हैं और आज उनके बीच खाने के 825 पैकेट बांटे गये।