चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

स्टालिन यहां पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम पहुंचे और पार्टी के अहम पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिस पर उनके नौ अक्टूबर को पार्टी के आम परिषद की बैठक में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।

पार्टी के महासचिव सहित कई वरिष्ठ नेताओं और राज्य के मंत्री दुरईमुरुगन, कोषाध्यक्ष टी आर बालू, सांसद कनिमोई और ए राजा के अलावा द्रमुक युवा शाखा के सचिव और विधायक उदयनिधि स्टालिन सहित कई वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय मौजूद थे।

अन्ना अरिवालयम पहुंचने से पहले स्टालिन ने दिवंगत मुख्यमंत्रियों सी एन अन्नादुरई और एम करुणानिधि के स्मारकों का दौरा किया।