चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को लोगों से कोरोना वायरस महामारी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सहयोग देने का आग्रह किया और साथ ही बताया कि उनकी सरकार जल्द ही 15 -18 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेगी।

नववर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार के अनुपालन के साथ कोविड को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया व सरकारी निर्देशों पर कड़ाई से अमल का आग्रह किया ताकि वायरस व इसके स्वरूपों का प्रसार नियंत्रित किया जा सके।

स्टालिन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘यह हम सभी की अपेक्षा है कि वर्ष 2022 बहुत अच्छा हो और यह अच्छा रहे इसलिए हमें पिछले सबक नहीं भूलने चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से उबर चुके हैं और जब दूसरी लहर के दौरान महामारी अपने चरम पर थी तब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में बागडोर संभाली और आपकी सेहत की भी जिम्मेदारी ली ।’’

स्टालिन ने संदेश में कहा कि उनकी सरकार कम समय में महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम है हालांकि, इसके लिये जनता का सहयोग एक प्रमुख कारक है ।’’

उन्होंने कहा कि विज्ञान में भरोसा और कोविड निरोधक टीकाकरण के प्रति उत्साह ने जागरूकता पैदा करने का काम किया है और इसकी वजह से टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुयी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, “इससे कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतों को काफी हद तक रोकने में मदद मिली। मैं इस नए साल में तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन सहित कोरोना वायरस और इसके अन्य स्वरूपों का मुकाबला करने में आपसे उसी सहयोग की आशा करता हूं ।’’

उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। भीड़ से बचें, मास्क पहनें, अपने हाथों को बार-बार साफ करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और कोविड​​​​-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें ।’’