चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि भारी बारिश, बाढ़, जानमाल के नुकसान और फसलों तथा अवसंरचना नष्ट होने से बदहाल राज्य को 6230.45 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

स्टालिन ने कहा कि इस साल (अक्टूबर-दिसंबर में) पूर्वोत्तर मॉनसून के दौरान तमिलनाडु में अप्रत्याशित रूप से भारी बारिश हुई जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और फसलें नष्ट हो गईं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति बेहद खराब थी और बाढ़ ने इस समस्या को और बढ़ा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार ने तेजी से राहत कार्य शुरू किया और कम समय में स्थिति सामान्य करने में सफलता पाई। पत्र में कहा गया, “हमने भारत सरकार से सहायता पाने के लिए अब तक तीन ज्ञापन सौंपे हैं। अस्थायी पुनरुद्धार के लिए 1,510.83 करोड़ रुपये और सड़क, पुल और सार्वजनिक इमारतों इत्यादि के स्थायी पुनरुद्धार के लिए 4719.62 करोड़ रुपये की मांग की गई है।” स्टालिन ने जल्द से जल्द केंद्रीय सहायता जारी करने का अनुरोध किया।