लोकसभा चुनाव : बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, लोगों में दिखा उत्साह

Voting -Bastar Lok Sabha seat- enthusiasm seen among people


जगदलपुर / रायपुर , 19 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा है। कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह से मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जहां कई जगहों पर मतदान के लिए लंबी लाइनें लगी हैं।

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव मतदान करने सुबह जगदलपुर के बूथ क्रमांक 130 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागिता दें।

सुकमा के ग्रामीण इलाकों में वोटरों की भीड़



छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के झलियारास में ग्रामीण इलाकों में वोटरों की भीड़ एकत्रित हो रही है। जहां युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखने का मिला रहा है, वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवा काफी उत्साहित देखे जा रहे हैँ।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र