लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान मंगलवार को

Third phase-CG-7 Lok Sabha seats - voting on Tuesday


रायपुर, 6 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान है। इसके पहले 19 अप्रैल को पहले और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान कराए गए थे। इसी कड़ी में आज सोमवार को सभी मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है ।



निर्वाचन कर्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्र बनाये गये हैं । इसमें 114 सहायक मतदान केंद्रों के लिए 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए सीआर पी एफ और आई टी बी पी की 202 कंपनियों को तैनात किया गया है।



तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीसरे चरण के कुल प्रत्याशियों में 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा। साथ ही सात सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदाता वोट कर सकेंगे।सुरक्षा के लिए 20 हजार 200 जवानों की तैनाती की गई है।



इन सात सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और तीसरे लिंग के 620 वोटर्स शामिल हैं। जबकि18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3,98,416 है.। रायपुर में सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार हैं।इसके बाद बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 उम्मीदवार हैं। दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं।



हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र