केन्द्रपाड़ा :  ठंड के बढ़ने के साथ ही ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न महाद्वीपों से हजारों प्रवासी पक्षी पहुंच चुके हैं। वन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

वन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रपाड़ा से लगातार आ रही पक्षियों की आवाजें इस बात का संकेत हैं कि प्रवासी पक्षी सर्दी के मौसम के लिए यहां पहुंच गये हैं।

राजनगर मैंग्रोव (वन्यजीव) प्रभागीय वनाधिकारी विकास रंजन दास ने बताया कि अभी सर्दियों की शुरुआत ही हुई है और करीब 15,000 पक्षी यहां आ चुके हैं। पिछले एक सप्ताह से उन्हें यहां देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लगभग एक किलोमीटर तक फैले इलाके में उन्हें मैंग्रोव के जंगल में रायपतिया और सतभाया जलप्रपातों और नदी की धाराओं के पास देखा गया है। इनमें मध्य एशिया के पक्षी भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ये यहां मार्च के अंत तक रहेंगे। इनमें से अधिकतर गर्मी शुरू होने पर ही अपने घर लौटते हैं।