नई दिल्ली: देश की सबसे सस्ती कार नैनो की भारत में एक बार फिर से वापसी के संकेत हैं। साल 2017 में जैयम मोटिवव ने घोषणा की थी कि ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक नैनो को तैयार किया जा रहा है। लगभग 2 साल बाद 2019 के मध्य में खबर आई कि ओला इलेक्ट्रिक ने जेम नियो ईवी को सिटी टैक्सी के रूप में खरीदने के लिए टाटा मोटर्स फाइनेंस से 40 करोड़ का डेब्ट फंड लिया है। वहीं अब इलेक्ट्रिक नैनो के टेस्ट म्यूल को पूणे में टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है।

टाटा नैनो ईवी यानी जैयम नियो(Jyam Neo) को न तो शहरी टैक्सी के रूप में पेश किया गया है और न ही निजी वाहन के रूप में। हालांकि ऐसा लगता है कि टाटा और जैयम ने इस परियोजना को पूरी तरह से खो दिया है क्योंकि हाल ही में एक अनिर्धारित नियो को देखा गया है। स्पाइस शॉट्स के अनुसार इसमें टाटा की ब्रांडिंग कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। इसमें ब्लैक बंपर का इस्तेमाल किया गया है। जो इसकी लागत को कम करने में काम आएगा।